दिन में अध्यापक व शिक्षा मित्र तो रात्र में प्रधान के पुत्र-पुत्री बनेंगे अध्यापक
Initiative of DM Anurag Patel: The illiterate village head of Banda will become literate.
यूपी80 न्यूज, बांदा
गांवों के विकास से ही सही मायने में देश का विकास होगा और गांवों का विकास तभी होगा जब ग्राम प्रधान शिक्षित हो। बुंदेलखंड की धरती बांदा Banda में डीएम अनुराग पटेल DM Anurag Patel इसी अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। डीएम अनुराग पटेल ने जनपद के 58 निरक्षर प्रधानों (53 महिला व 5 पुरुष) को ‘साक्षर प्रधान-गांव की शान’ थीम के तहत महज 60 दिनों में साक्षर बनाने की अभिनव पहल की है।
डीएम अनुराग पटेल ने इन प्रधानों को साक्षर बनाने हेतु 20 नवंबर को कार्यशाला का शुभारंभ किया। इसके तहत इन प्रधानों को साक्षरिता किट वितरित किया गया। 24 नवंबर से पठन-पाठन का शुभारंभ होगा।
प्रधान ऐसे होंगे शिक्षित:
दिन में संबंधित गांव के प्राथमिक स्कूल के अध्यापक अथवा शिक्षामित्र प्रधान को पढ़ाएंगे और रात में उसी गांव की आंगनवाड़ी अथवा शिक्षा मित्र एवं प्रधान के पुत्र अथवा पुत्री अध्यापन का कार्य करेंगे। इन प्रधानों को साक्षर बनाने का कार्य ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online गांवों के विकास के लिए भगीरथ प्रयास में जुटे आईएएस हीरा लाल
वरिष्ठ अधिकारी भी रखेंगे नजर:
इन प्रधानों की शिक्षा पर जनपद के डीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी भी नजर रखेंगे और महीने में कम से कम 2 बार जाकर उन्हें शिक्षित करेंगे। 53 निरक्षर महिला ग्राम प्रधानों को साक्षर बनाने की पहल को मिशनशक्ति अभियान 3 से जोड़ा गया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पीएम मोदी ने एक महीने में यूपी के 7 जिलों का किया दौरा, 50 हजार करोड़ की दी सौगात