2022 फतह हेतु भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं का यूपी दौरा शुरू
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम वरिष्ठ नेता इन दिनों उत्तर प्रदेश में दौरा शुरू हो गया है। ये नेता कार्यकर्ताओं में जोश भरने व मतदाताओं को साधने के लिए रणनीति बना रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की खींची गई एक फोटो के जरिए प्रदेशवासियों को संदेश देने की कोशिश की गई।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 56वें डीजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की और चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं आवश्यक सुझाव दिया। सीएम योगी ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए एक फोटो शेयर की। फोटो में पीएम मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुए टहलते नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने इस फोटो के साथ एक कविता भी लिखा है:
‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके,
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊंचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।’
तीन दिनों तक यूपी की थाह लेते रहे पीएम मोदी:
यूपी चुनाव को लेकर पीएम मोदी 19 नवंबर से लखनऊ में हैं और चुनावी रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
बूथ सम्मेलन में नड्डा:
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवंबर को गोरखपुर दौरा करेंगे और बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद 23 नवंबर को कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
सीतापुर व जौनपुर में सम्मेलन को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 नवंबर को सीतापुर और 27 नवंबर को जौनपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online पीएम मोदी ने एक महीने में यूपी के 7 जिलों का किया दौरा, 50 हजार करोड़ की दी सौगात