अखिलेश यादव का दावा-चुनाव आने तक भाजपा ‘भागता परिवार’ ही रह जाएगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर बसपा को गहरा झटका लगा है। सुषमा पटेल सहित बसपा के 6 बागी विधायक एवं भाजपा के एक विधायक राकेश राठौर ने शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में साइकिल पर सवार हो गए। इन सातों विधायकों के सपा में शामिल होने से सपा समर्थकों में उल्लास का माहौल है। हालांकि बसपा के इन सभी 6 विधायकों ने पिछले साल सर्दियों में ही अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा में बहुत लोग शामिल होना चाहते हैं। चुनाव आने तक भाजपा ‘भागता परिवार’ ही रह जाएगी। चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। उन्होंने भाजपा का घोषणा पत्र पढ़ते हुए कहा कि भाजपा ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।
सपा प्रमुख ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार से प्रदेशवासियों में भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पन्ना प्रमुख बनाते हैं और अपने घोषणा पत्र का पन्ना पलटना भूल जाते हैं। भाजपा ने अब तक बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट नहीं दे सके हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव उनके साथ रहेंगे, उनका सम्मान किया जाएगा।
हमारा पक्ष जाने बगैर ही बसपा से निलंबित कर दिया गया: सुषमा पटेल
जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर से विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि हम सभी ने पूरी निष्ठा के साथ वंचितों के विकास के लिए कार्य किया, लेकिन बगैर हमारा पक्ष जाने हमें बसपा से निलंबित कर दिया गया। इसलिए हमने देश एवं समाज के हित के लिए सपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नफरत का माहौल है। दलितों-पिछड़ों का उत्पीड़न हो रहा है। आरक्षण को निष्प्रभावी किया जा रहा है। इसलिए सपा को जीताना एवं अखिलेश यादव जी को सीएम बनाना ही प्रदेश की जनता की भावना है।
सपा में शामिल होने वाले विधायक:
सुषमा पटेल, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर
हरगोविंद भार्गव, सिधौली, सीतापुर
असलम चौधरी, धौलाना, हापुड़
असलम राइनी, श्रावस्ती
हाकिम लाल बिंद, हंडिया, प्रयागराज
मुज्तबा सिद्दिकी, प्रतापपुर, प्रयागराज
राकेश राठौर, सीतापुर सदर विधायक