गृह मंत्री ने कहा- 2024 में मोदी को पीएम बनाने के लिए 2022 में योगी को सीएम बनाइए
आज दूरबीन से दूर-दूर तक ढ़ूंढने पर यूपी में बाहुबली नजर नहीं आते हैं: अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है। अमित शाह ने कहा है कि 2024 में मोदी को पीएम बनाना है तो 2022 में योगी आदित्यनाथ को फिर से सीएम बनाइए। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि सीएम योगी ने 90 फीसदी वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि आज दूरबीन लेकर दूर-दूर तक ढूंढोगे तो भी यूपी में बाहुबली नजर नहीं आते हैं।
अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अपनी पहली रैली में ही योगी के नाम पर मुहर लगा दी है। अमित शाह ने ‘फिर एक बार भाजपा 300 पार’ का नारा देते हुए कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सारे लोक संकल्प पूरे किए। लेकिन अभी 5 साल का मौका और चाहिए, ताकि उत्तर प्रदेश को सभी जगह नंबर वन लाया जा सके। उन्होंने भाजपा के वृहद सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का शुभारंभ किया।
अमित शाह ने कहा कि सीएम योगी ने अपने घोषणा पत्र के 90 फीसदी वादे पूरे किए हैं और अगले दो महीने में शेष काम भी पूरे कर देंगे। अमित शाह ने कहा कि यूपी में देश के सबसे ज्यादा 53 परसेंट युवा रहते हैं, जिन्हें पार्टी से जोड़ा जाना चाहिए। प्रदेश की महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को भी पार्टी से जोड़ा जाए।
कानून-व्यवस्था की सराहना की:
अमित शाह ने कानून – व्यवस्था मामले में सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रदेश में दूरबीन लेकर देखने पर भी बाहुबली दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं। जबकि एक समय ऐसा था कि प्रदेश के हर जिले में 1-2 बाहुबली हुआ करते थें। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां रात के 12 बजे भी स्कूटी से घर जा सकती हैं।