अखिलेश यादव ने कहा, “पुरानी योजनाओं का फीता काट रहे हैं योगी”
लखनऊ, 19 सितंबर
उत्तर प्रदेश की एनडीए (भाजपा व अपना दल (एस) गठबंधन) की सरकार के ढाई साल पूर्ण हो गयें। पिछले ढाई साल के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां जनता का विश्वास जीतने का दावा किया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित समूचा विपक्ष योगी आदित्यनाथ को हर मोर्चे पर विफल बता रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि पिछले 30 महीनों के दौरान प्रदेश में सुशासन, सुरक्षा और विकास का वातावरण तैयार हुआ है। इसी के आधार पर हमने प्रदेशवासियों का विश्वास जीता है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के 1 करोड़ 57 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है। ढाई वर्षों में 73 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ। दिमागी बुखार में 65 परसेंट कमी आई है। प्रदेश में 15 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। एक नई मेडिकल यूनिवर्सिटी और दो एम्स का निर्माण हो रहा है। प्रदेश में नकल बंद हो गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त हुआ है। हत्या के मामलों में 15 फीसदी और लूट के मामलों में 43 फीसदी कमी आई है। प्रदेश में निवेश का वातावरण तैयार हुआ है। फलस्वरूप 20 लाख नौजवानों को रोजगार के अवसर खुले हैं।
यह भी पढ़िये: जाति प्रमाण पत्र के लिए बिजली बिल की जमा रसीद दिखाना जरूरी
प्रदेश में भाजपा की सहयोगी एवं एनडीए सरकार का हिस्सा अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी दावा कर रही हैं कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा है कि प्रदेश में पहली बार जनभागीदारी व जवाबदेह सरकार स्थापित हुई है।
यह भी पढ़िये: दलित: कहीं गले में हांडी लटकी तो कहीं महिलाओं को स्तन ढकने की थी मनाही
कानून-व्यवस्था के मामले में विफल योगी सरकार: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल विकास के अधिकतर मामलों में निराशाजनक रहा है। खासकर अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामलों में तो यह सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है।
यह भी पढ़िये: भाजपा को सपा, सुभासपा व पीस पार्टी का गठबंधन देगा टक्कर
अखिलेश यादव ने तो 21 परियोजनाओं की लिस्ट ही जारी कर दी:
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन 21 परियोजनाओं की लिस्ट जारी कर दी, जिनकी शुरूआत उनके कार्यकाल के दौरान हुआ था।
1.पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे, 2.गोरखपुर में 500 बेड सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, 3.गोरखपुर-देवरिया फोर लेन मार्ग, 4.वरुणा रिवर फ्रंट, 5.अशफाकउल्ला खान जू, गोरखपुर, 6.भदोही कालीन बाजार, 7.सरस्वती सिटी इलाहाबाद, 8.गोमती रिवर फ्रंट, 9.कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट, 10.मिर्जापुर रोपवे, 11.केसी घाट सौंदर्यीकरण, 12.राधा रानी रोपवे, 13.इटावा लायन सफारी, 14.आगरा मुगल म्यूजियम, 15.आगरा कैफे, 16.शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज, 17.आम, आलू मंडी एक्सप्रेस वे, 18. कानपुर अमूल मिल्क प्लांट, 19.कन्नौज गाय मिल्क प्लांट, 20.नोएडा बुनकर बाजार, 21.अयोध्या में भजन संध्या स्थल