महासभा ने सेना में अहिर रेजिमेंट के गठन की मांग की
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सोनभद्र के पदाधिकारियों ने जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव (वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट) व विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष श्याम मोहन यादव (पूर्व जेल विजिटर/सदस्य आर टी ए उ०प्र०सरकार) एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव डब्लू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव तथा संचालन मण्डल महासचिव सुरेश यादव एडवोकेट ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि ओबीसी जाति जनगणना की मांग को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष, विधान सभा अध्यक्ष तथा तहसील अध्यक्ष ग्राम सभा अध्यक्ष स्तर पर भी प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र दिया जाए।
मण्डल अध्यक्ष श्याम मोहन यादव ने कहा कि सेना में अहिर रेजिमेंट बनाया जाए तथा जनपद स्तर पर दूध मंडी का निर्माण कराया जाए। युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव डब्लू ने कहा कि हमें समाज के बीच जाकर अपने समाज को संगठित करने तथा उनके शिक्षा पर हम सब को मजबूती से काम करने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि हम समाज को संगठित कर संगठन से जोड़ने तथा संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम व्यवस्थापक रविन्द्र यादव देशभक्त युवा मण्डल अध्यक्ष, मुलायम सिंह यादव जिला महासचिव, गोविन्द यादव जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार यादव जिला महासचिव, महिला मण्डल अध्यक्ष शकुन्तला यादव ने किया। इस अवसर पर रमेश कुमार यादव (जल पुरुष), मण्डल उपाध्यक्ष रंजीत यादव फौजी, मण्डल उपाध्यक्ष दया शंकर यादव, मण्डल प्रवक्ता सर्वेश यादव, मण्डल सचिव आकाश यादव, मण्डल सचिव राजकुमार यादव, युवा मण्डल महासचिव मनीष यादव, युवा मण्डल सचिव गोविन्द यादव, अनिल यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, राम निहोर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, डॉ के पी यादव, सुशील यादव, पवन यादव, कृष्ण कुमार यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
पढ़ते रहिए www.up80.online खराब स्वास्थ्य के बावजूद गरजे लालू यादव , कहा- देश में जातीय जनगणना जरूरी