यदि कम्पनी 14 दिनों के अन्दर कार्यवाही नहीं करती है तो हम आन्दोलन के लिए मजबूर होगें: रमेश सिंह
यूपी80 न्यूज, डाला/सोनभद्र
अल्ट्राटेक वर्कर्स यूनियन डाला के अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने सोमवार को वेतन बढ़ोतरी को लेकर डाला अल्ट्राटेक के सहायक उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया। यूनियन के अध्यक्ष रमेश सिंह का कहना है कि 1 जनवरी 2018 को कम्पनी प्रबंधन और E&P कटैगरी वर्कर्स के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत 6000 रूपये की वेतन बढ़ोतरी 3 साल में की जाएगी। इसके तहत वर्ष 2018 में 3000 रूपये की, 2019 में 1500 की तथा 2020 में 1500 रूपये की वृद्धि हुई। लेकिन समझौता पूरा होने के उपरांत पुनः 2021 में कम्पनी प्रबंधन और E&P कटैगरी वर्कर्स के बीच समझौता होना लम्बित है, पर डाला कम्पनी द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है। जबकि जेपी से खरीद और फैक्ट्री के प्लांट में 5 साल का समझौता हुआ है। 2021 से 2025 तक जिसमें 9000 रूपये वेतन बढ़ोतरी बढ़ाने का समझौता हुआ है। हम चाहते हैं कि उन सभी प्लान्टों की तरह डाला सीमेंट फैक्ट्री में भी यही समझौता हो। इस बारे में यूनियन द्वारा तीन बार पत्र के माध्यम से कम्पनी को सूचित किया गया है, लेकिन डाला कम्पनी द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। जिससे वर्कर्स बहुत दुखी हैं। महंगाई आसमान छू रही है। अगर डाला कम्पनी 14 दिनों के अन्दर इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही नहीं करती है तो हम सभी आन्दोलन के लिए मजबूर होगें। उपस्थित कर्मचारी रमेश चौधरी, सत्यदेव सिंह, पृथ्वीराज उपेंद्र सिंह, रामेश्वर चौधरी, सुजीत कुमार, अशोक गुप्ता व अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।