यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के 2662867 से अधिक परिवार ऐसे हैं, जो रोजगार के लिए अन्य राज्यों में निवास कर रहे हैं और सस्ती दर पर राशन ले रहे हैं। भारत सरकार की ‘वन नेशन वन राशन कार्ड One Nation One Ration Card’ योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के इन परिवारों को अन्य राज्यों में यह लाभ मिल रहा है।
प्रदेश स्तर पर अन्तरजनपदीय राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी संचालित किये जाने के पश्चात भारत सरकार की ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के अन्तर्गत मई 2020 से जून 2023 तक अन्य राज्यों के 42,573 राशन कार्ड धारकों द्वारा उत्तर प्रदेश से तथा उत्तर प्रदेश के 26,62,867 से अधिक कार्ड धारकों द्वारा अन्य राज्यों से खाद्यान्न प्राप्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त 6,03,57,200 कार्ड धारकों द्वारा राज्य के भीतर मूल दुकान से इतर अन्य दुकानों से पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ लेते हुए अपना खाद्यान्न प्राप्त किया गया है। प्रदेश में राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा लागू है, जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के कार्डधारकों द्वारा अन्य राज्यों की किसी भी उचित दर दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त किया जा सकता है। इस सुविधा से समाज के उन गरीब मजदूर वर्ग को लाभ हो रहा है, जो आजीविका की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलायमान रहते हैं। यह जानकारी खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।