कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार से मांग की है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले शिक्षकों के समान शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों को एक समान अनुदान दिया जाए। उन्होंने कोरोना काल में हुई इन मौतों को सरकार जनति त्रासदी बताया है। अजय कुमार लल्लू ने मांग की है कि समान अनुदान के साथ मृतक शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के आश्रितों को सरकारी नौकरी भी दी जाए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा कि पंचायत चुनाव ड्यूटि में शिक्षकों व अन्य कर्मियों के अतिरिक्त 200 शिक्षामित्रों, 99 अनुदेशकों सहित लगभग 100 रसोइयों को ड्यूटि करते समय कोरोना संक्रमण हुआ और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व अन्य राज्यकर्मियों के लिए योगी सरकार ने प्रत्येक आश्रितों को 30 लाख रुपए प्रति कर्मी अनुदान घोषित किया है, लेकिन शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के लिए कोई राहत की घोषणा नहीं की, जिससे मृतकों के आश्रितों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट है। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह दोषी है।
अजय कुमार लल्लू ने मांग की है कि मृतक शिक्षकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये प्रति शिक्षक परिवार अनुदान के साथ मृतक आश्रित के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इसके साथ ही राज्य सरकार को चाहिये कि शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के परिवार को भी एक समान अनुदान देने के साथ प्रत्येक मृतक के एक आश्रित को सरकारी सेवा में समायोजित किया जाए।