कर्नाटक में लगा सर्वाधिक टीका, बिहार दूसरे व उत्तर प्रदेश तीसरे पायदान पर रहा
यूपी80 न्यूज, 17 सितंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारत में टीकाकरण का एक नया कीर्तिमान बनाया गया। देश में शुक्रवार को रात्रि 10 बजे तक कोरोना के 2.30 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। कोविन पोर्टल के मुताबिक शाम 5:19 बजे तक देश में 2 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके थे। बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा सहित कई राज्यों ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था। जिसके फलस्वरूप दो करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य शाम सवा पांच बजे तक ही पूरा कर लिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ट्वीट के जरिए लिखा है,
“हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किए गए टीकाकरण को लेकर गौरवांवित है। मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं। कोविड 19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।”
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा,“वैक्सीन सेवा पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों और देशवासियों की ओर से एक गिफ्ट है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर देश में एक ही दिन में दो करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं और यह एक रिकॉर्ड है। वेलडन इंडिया।“
इसके अलावा My GOV India के अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘9 घंटे में लगे 2 करोड़ कोरोना टीके। बढ़िया प्रगति।’
बता दें कि शुक्रवार रात्रि 10 बजे तक यह आंकड़ा 2.30 करोड़ तक पहुंच गया था। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना टीकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 78.82 करोड़ के पार पहुंच गया है।
कर्नाटक आगे, यूपी से बिहार आगे:
भले ही उत्तर प्रदेश की जनसंख्या देश में सर्वाधिक हो, लेकिन पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण के मामले में पहले पायदान पर कर्नाटक रहा। यहां पर 26.9 लाख टीकाकरण, बिहार में 26.6 लाख, उत्तर प्रदेश में 24.8 लाख, मध्य प्रदेश में 23.7 लाख और गुजरात में 20.4 लाख लोगों को टीका लगाया गया।











