टॉप टेन में 5 बेटियों ने लहराया परचम
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। पीसीएस 2020 के फाइनल रिजल्ट में एसडीएम और डिप्टी एसपी सहित 24 प्रकार के 487 पदों के सापेक्ष 476 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया। यूपीपीएससी पीसीएस 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
802 अभ्यर्थियों ने दिया था इंटरव्यू:
पिछले शुक्रवार को 802 योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पूरा कर लिया गया था। बता दें कि 11 अक्टूबर 2020 को प्रारंभिक परीक्षा, 21 से 25 जनवरी के बीच मुख्य परीक्षा और 1 से 8 अप्रैल तक के बीच दो सत्रों में इंटरव्यू आयोजित किए गए।
टॉपर:
1.संचिता टॉपर – प्रथम, दिल्ली
2.शिवाक्षी दीक्षित- द्वितीय, लखनऊ
3.मोहित रावत-तृतीय, पलवल, हरियाणा
4.शिशिर कुमार सिंह- चतुर्थ, बलिया
5.उदित पवार-पंचम-मेरठ
6.ललित कुमार मिश्रा-छठां-प्रयागराज
7.प्रतीक्षा सिंह-सप्तम-गाजियाबाद
8.महिमा –8वां-ज्योतिबा फुले नगर
9.सुधांशु नायक- 9वां – गोरखपुर
10.नेहा मिश्रा-10वां-बाराबंकी
टॉप 10 में सुधांशु नायक अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं, अन्य सभी 9 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से हैं।