ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में भागीदारी संकल्प मोर्चा का हो चुका है गठन
लखनऊ, 2 मार्च
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से 2 साल पहले ही सूबे की राजनीति तेजी से बदलने लगी है। आज राजधानी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की।
प्रदेश में इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई में पहले ही भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन हो चुका है, जिसमें बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी सहित पांच पार्टियां शामिल हैं।
यह भी पढ़िए: ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई में पांच दलों का बना ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’
चंद्रशेखर आजाद के साथ आने से प्रदेश का पिछड़ा वर्ग सहित दलित व मुस्लिम समाज भी एक छाता के नीचे आने की संभावना तेज हो गई है। इस मुलाकात से बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियों में भी हलचल तेज कर दी है।
यह भी पढ़िए: वंचितों के लिए हर लड़ाई लड़ेगी सरदार सेना, सांसदों के आवास का होगा घेराव













