उन्नाव में आकर्षण का केंद्र बना जिला मुख्यालय पर स्थापित ‘अखंड भारत सेल्फी प्वाइंट’
यूपी80 न्यूज, उन्नाव
अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा था-
“गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।“
लौह पुरुष Iron Man Sardar Vallabh Bhai Patel के इन विचारों से ओतप्रोत उन्नाव Unnao के सीडीओ एवं अमृत महोत्सव के प्रभारी दिव्यांशु पटेल IAS Divyanshu Patel ने प्रदेश में उन्नाव को एक अलग पहचान दी है। आजादी के अमृत महोत्सव Azadi Ka Amrit Mahotsav की बेला पर सीडीओ श्री पटेल ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद के सभी 16 ब्लॉकों में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने का अभूतपूर्व कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने उन्नाव जिला मुख्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के योगदानों को दर्शाती हुई रेड सैंड स्टोन पर नक्काशी करके अखंड भारत सेल्फी प्वाइंट Akhand Bharat Selfi Point बनवाया है।
उन्नाव जनपद में प्रवेश करते ही आपको जनपद की बदली हुई तस्वीर देखने को मिलेगी। सेल्फी प्वाइंट्स पर आपको भारत की दो तस्वीरें दिखाई देंगी। एक तस्वीर में लौह पुरुष के बिना भारत की कल्पना की गई है, जिसमें भारत को 562 रियासतों में दिखाया गया है। दूसरी तस्वीर में सरदार पटेल के साथ का अखंड भारत दिख रहा है।
सरदार पटेल द्वार बना आकर्षण का केंद्र:
‘जनपद में सरदार पटेल द्वार, आई लव उन्नाव’ लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जो कि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।सीडीओ दिव्यांशु पटेल के इस अभूतपूर्व कार्य से जनपदवासियों में खुशी का माहौल है। जनपदवासियों को आजादी से पूर्व और आजादी के बाद का भारत के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, उन्हें खुद को उन्नाववासी बताते हुए सेल्फी लेने का भी गर्व महसूस होगा।
बता दें कि इससे पहले दिव्यांशु पटेल बाराबंकी में भी तैनात थे। वहां पर भी उन्होंने महापुरुषों की याद में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने महापुरुषों के महान कार्यों से परिचित हो सके।