ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत भाई की नियुक्ति की खबर मीडिया में आने पर विपक्ष के निशाने पर थी योगी सरकार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“इस्तीफा देना था सीएम योगी के करीबी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को, लेकिन भाई को बचाने के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर बने अरुण द्विवेदी ने इस्तीफा दिया है। इस मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को इस्तीफा देना चाहिए।“ यह मांग ‘युवा हल्ला बोल’ के नेशनल कॉर्डिनेटर गोविंद मिश्रा ने की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी की ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति की खबर मीडिया में आने के बाद योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई, जिसकी वजह से बुधवार को अरुण द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद से व्यक्तिगत कारण बताते हुए इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के अलावा युवाओं की आवाज ‘युवा हल्ला बोल’ ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। युवा हल्ला बोल के नेशनल कॉर्डिनेटर गोविंद मिश्रा ने कहा कि अरुण द्विवेदी के इस्तीफे को डैमेज कंट्रोल की व्यर्थ कोशिश बताते हुए यह मामला सरकारी पद के दुरुपयोग का प्रतीत होता है। परिषद के सदस्य डॉ.बृजेश राय ने मांग की कि आरोपों की निष्पक्ष जांच हो।