विपक्ष हुआ हमलावर, आरोप- यूपी सरकार जाति देखकर शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद कर रही है
यूपी80 न्यूज, 6 मई
क्या जवानों की शहादत पर भी जाति का खेल चलता है? क्या जवानों के शहीद होने पर उनके परिजनों को जाति देखकर मुआवजा की राशि तय की जाती है? समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इस मामले में योगी सरकार की निंदा की है।
समाजवादी पार्टी की माने तो यूपी के योगी सरकार जाति देखकर शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद कर रही है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों की जाति देखकर उनके परिवारों को मदद देने का घिनौना काम कर रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। समाजवादी पार्टी ने इसे शर्मनाक बताया है।
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट के जरिए मांग की है कि आतंकी हमले में शहीद गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अश्विनी यादव के परिवार को भी 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद एवं परिवार के सदस्य को नौकरी दिया जाए।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अनूप पटेल ने कहा है, “उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लोगो की ‘जाति’ देखकर मदद करती है यहाँ तक कि शहीदों में भी। सवर्ण को सीधे मुआवजा व नौकरी का ऐलान करते है, OBC के लिये सिर्फ संवेदना। क्या ओबीसी की देशभक्ति में कोई कमी रह जाती है क्या?”
पढ़ते रहिए up80.online रायबरेली: खेत में गाय के चरने पर दलित युवक की पिटाई, मौत
पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है, “भाजपा सरकार के जातिवादी मानसिकता! देखो पिछड़े वर्ग के लोगों, ये शहादत में भी पिछड़ी जाति के साथ भेदभाव! गाजीपुर के अश्विनी यादव ने अपना प्राण न्यौछावर कर दिया और आर्थिक सहायता के नाम पर सरकार सिर्फ़ संवेदना की आंसू! बहा रही है।”
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंदवाड़ा में शहीद हुए बुलंदशहर के कर्नल आशुतोष शर्मा के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहयोग देने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। एवं कर्नल आशुतोष की स्मृति में उनके पैतृक गांव में ‘स्मृति द्वार’ का निर्माण कराने की घोषणा की है।
जबकि अश्विनी यादव के निधन पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है। सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
पढ़ते रहिए up80.online पिछड़ा व आदिवासी समाज के बच्चों को भी आईएएस-पीसीएस की तैयारी के लिए मिलेगी कोचिंग सुविधा