बिहार व यूपी के देवरिया Deoria-मऊ Mau को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क वर्षों से जर्जर
अशोक जायसवाल, बलिया
“युवा तुर्क Yuva Turk” के नाम से पूरी दुनिया में लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर Former PM Chandrashekhar की जन्मस्थली बेल्थरा रोड Belthra Road क्षेत्र में विकास का पहिया थम गया है। बिहार के अलावा यूपी के देवरिया और मऊ को जोड़ने वाला बेल्थरा रोड Belthra Road का मुख्य मार्ग जर्जर हो गया है, लेकिन यूपी प्रदेश सरकार Yogi Govt में शामिल जनपद के दो मंत्रियों Two Ministers को इसकी सुध नहीं है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकत्र्ता टीएन मिश्रा TN Mishra ने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन राज्य मंत्री को पत्र लिखा है।
टीन मिश्रा ने अपने पत्र में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शारदानंद अंचल Ex Cabinet minister Shardanand Anchal की जन्मस्थली बेल्थरा रोड की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर बेल्थरा रोड में चौकिया मोड़ से देवेंद्र डिग्री कॉलेज तक राष्ट्रीय राजमार्ग 28 तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गई है। पिछले 10 साल से अधिक समय बीतने के बावजूद इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। परिणामस्वरूप आए दिन इस सड़क पर भारी वाहन धंस जाते हैं। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। जान-माल का नुकसान होता है। अत: जनहित में सड़क का निर्माण कार्य तत्काल कराने की कृपा करें।
पढ़ते रहिए www.up80.online जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 48 सीटें आरक्षित, देखें पूरी लिस्ट
सामाजिक कार्यकत्र्ता एवं सपा नेता शाहिद भाई Shaheed Bhai कहते हैं कि वाराणसी Varanasi से लगभग 125 किमी, गोरखपुर से 100 किमी और बलिया जिला मुख्यालय से 60 किमी की दूरी पर सरयू नदी के किनारे बेल्थरा रोड कस्बा स्थित है। यह कस्बा मऊ, देवरिया और बिहार के सीवान जिला को जोड़ता है। इन तीनों जिलों के लोग बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन से दिल्ली-मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ते हैं।