मैनपुरी में प्रजापति समाज के एक ही परिवार के तीन लोगों को जलाकर मार दिया गया, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपी रिपोर्ट
यूपी80 न्यूज, मैनपुरी/लखनऊ
प्रदेश में बलिया से लेकर बुलंदशहर, देवरिया से लेकर दादरी तक, चित्रकूट से लेकर कानपुर तक हत्या, हिंसा, बलात्कार की घटनाएं चरम पर हैं। योगी सरकार का नाम बदलकर अब जंगलराज हो गया है। योगी के जंगलराज में सर्वाधिक दलित, पिछड़े वर्ग के लोग प्रताड़ित हो रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यह बयान देते हुए मैंनपुरी में प्रजापति समाज के तीन लोगों को जलाकर मार देने की घटना पर गहरी नाराजगी जतायी है। अभी तक अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा है कि एक तरफ कोरोना काल में बाहर से आए मजदूर भाई-बहन रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसानों और छोटे व्यापारियों की जीविका पर लॉकडाउन की गहरी मार पड़ी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। लॉकडाउन की शुरूआत से अब तक प्रदेश में सैकड़ों हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है।

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में घटित प्रमुख घटनाएं:
अम्बेडकर नगर के टांडा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या
जौनपुर में निषाद समाज की बेटी के साथ बलात्कार के बाद हत्या
प्रतापगढ़ में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के संरक्षण में दबंगों और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत से पट्टी के किसानों पर अत्याचार और आगजनी
बलिया में बैरिया से विधायक के गुर्गों द्वारा भूपेंद्र पटेल की हत्या
हमीरपुर में गड़िया लोहार की आठ वर्षीय नाबालिग बेटी की हत्या
उन्नाव में दिनदहाड़े युवा पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की भूमाफियाओं द्वारा हत्या
महिला व दलितों पर हुए अपराधों के मामले में पहले पायदान पर यूपी:
प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा कि एनसीआरबी और मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं और दलितों पर हुए अपराधों में प्रदेश पहले नंबर पर पहुंच गया है।

यूपी में हर दो घंटे में एक बलात्कार का केस दर्ज होता है और दिनभर में लगभग 12 केस दर्ज होते हैं। वर्ष 2019 के एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ 59445 अपराध दर्ज किए गए हैं और प्रतिदिन 162 केस दर्ज हुए हैं। महिला अपराध में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अनूप पटेल ने बताया कि मैनपुरी की घटना पर कांग्रेस द्वारा भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी है।