हार्दिक पटेल ने कहा, “ददुआ ने बुंदेलखंड में गरीबी, पलायन, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के खिलाफ आवाज उठाया।”
चित्रकूट, 22 अप्रैल
कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने दिवंगत दस्यु ददुआ ऊर्फ शिवकुमार कुर्मी को गरीबों का संत बताया। उन्होंने कहा कि ददुआ गरीबों और पिछड़ों के हकों की लड़ाई लड़ने वाला मसीहा थे। उन्होंने कहा कि ददुआ ने जिनके लिए काम किया, वो ददुआ को भगवान की तरह पूजते हैं। हार्दिक पटेल ने यह बात गुरुवार को बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बालकुमार पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। बता दें कि बालकुमार पटेल पाठा के जंगलों के कई दशक तक बेताज बादशाह रहे डकैत ददुआ के छोटे भाई हैं। इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार बालकुमार पटेल के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर के फोटो का दुरूपयोग न करे भाजपा: अरविंद राजभर
हार्दिक पटेल ने कहा कि ददुआ ने जीवन के अंतिम समय तक बुंदेलखण्ड में गरीबी, पलायन, बेरोजगारी और पिछड़ेपन के खिलाफ आवाज उठाया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं और यहां के किसानों को छला गया है। रोजगार के अभाव में यहां के युवा दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।
भाजपा ने राम को धोखा दिया:
हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा राम के नाम पर राजनीति की, लेकिन आज तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ, भाजपा ने भगवान राम को भी धोखा दिया है।
गुजार में 5 हजार किसानों ने की आत्महत्या:
हार्दिक पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल खोखला है। गुजरात में 5 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। गुजरात में 55 लाख युवा बेरोजगार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र के 25 जिलों में पानी का हाहाकार मचा हुआ है।
किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ होगा:
हार्दिक पटेल ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे। देश के 25 करोड़ लोगों को 72 हजार रुपए सलाना देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: टंडन जी, त्रिपाठी जी बन गए गवर्नर, और वनवास काटने को मजबूर हैं ओमप्रकाश सिंह