पीएम मोदी की अपील बेअसर, फरीदाबाद में दिव्यांग कर्मचारियों ने विधायक से लगाई नौकरी की गुहार
यूपी80 न्यूज, फरीदाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का कंपनी मालिकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। लॉकडाउन के दौरान फरीदाबाद स्थित वीनस कंपनी ने 62 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें से 26 कर्मचारी ऐसे हैं, जो ड्यूटि के दौरान विकलांग हो गए। इनमें से अधिकांश कर्मचारियों की उंगलियां कट गई हैं। शनिवार को ये कर्मचारी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा और नौकरी की गुहार लगाई।
बता दें कि कर्मचारियों की छटनी के विरोध में जेसीबी कंपनी के गेट पर रामकथा चल रही थी। रामकथा में भाग लेने विधायक नीरज शर्मा भी पहुंचे। इसी दौरान वीनस कंपनियों द्वारा निकाले गए दिव्यांग कर्मचारी वहां पहुंचे और कटे हाथों से विधायक नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार चुनाव: घर से ही वोट डालेंगे 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग
दिव्यांग कर्मचारियों ने विधायक नीरज शर्मा से कहा कि अब ऐसी स्थिति में उन्हें कौन नौकरी देगा। विधायक नीरज शर्मा ने उन कर्मचारियों की भी लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता विजय प्रताप भी पहुंचे। विजय प्रताप ने कहा कि वह हमेशा मजदूरों का सहयोग करेंगे। उन्होंने सरकार से भी यह मांग की कि उद्यमियों को यदि कोई दिक्कत आ रही है तो सरकार उसे भी दूर करने का प्रयास करे। इस मौके पर सीताराम डागर, संतोष शर्मा, साहब सिंह, मनोज कोहली, भगवान सिंह, शशांक अग्रवाल, कृष्ण अत्री, प्रवीण शर्मा, इकबाल कुरैशी इत्यादि उपस्थित रहें।
पढ़ते रहिए www.up80.online आखिर 21 दिनों बाद प्रशासन की नींद खुली, पीड़ितों से मिलने मंडलायुक्त गोविंदपुर पहुंचे













