अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा में उठाया मामला, चौरसिया समाज ने आभार व्यक्त किया
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को लोकसभा में पान की खेती को “कृषि का दर्जा” देने का मुद्दा उठाया। श्रीमती पटेल ने कहा कि देश के 11 राज्य प.बंगाल, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, बिहार केरल, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चौरसिया समाज के 20 लाख लोग पान की खेती के कार्य में लगे हुए हैं। लेकिन पान की खेती को “कृषि” का दर्जा न मिलने की वजह से इन्हें बीमा संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश में हर साल 6 लाख टन पान का उत्पादन होता है। हर साल भारत से 29 देशों को पान का निर्यात होता है। लेकिन फिलहाल पान की खेती बागवानी के अंतर्गत आती है, उसे “कृषि” का दर्जा न मिलने की वजह से बारिश, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान पान की खेती करने वाले किसानों को बीमा, सब्सिडी और मुआवजे का लाभ नहीं मिलता है। उन्हें सस्ती बिजली नहीं मिलती है। बैंक द्वारा कम ब्याज पर ऋृण नहीं दिया जाता है। खाद्य एवं कीटनाशक दवाएं सरकारी मूल्य पर नहीं मिलती हैं। अत: सामान्य खेती की तरह पान की खेती को भी “कृषि” का दर्जा दिया जाए।
बता दें कि चौरसिया समाज पिछले काफी समय से पान की खेती को कृषि का दर्जा देने की मांग कर रहा है।

चौरसिया समाज ने आभार जताया:
चौरसिया महासभा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष एवं अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव विजय चौरसिया ने चौरसिया समाज की सबसे महत्वपूर्ण एवं लंबे समय से चली आ रही मांग को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा लोकसभा में उठाए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह मुद्दा उठाकर हमारे समाज का एवं संगठन का गौरव बढ़ाया है। आपको संपूर्ण चौरसिया समाज एवं पान किसानों की तरफ से बहुत-बहुत आभार।