मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा,”हर वर्ग के प्रतियोगी छात्रों को एक लाख रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी”
नई दिल्ली, 3 सितंबर
देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली के गरीब छात्रों के जीवन में ‘जय भीम छात्रवृत्ति योजना’ के जरिए बदलाव लाया जाएगा। दिल्ली में रहने वाले हर वर्ग के गरीब छात्रों को ‘जय भीम छात्रवृत्ति योजना’ के तहत एक लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक साल पहले जब सरकार ने जय भीम छात्रवृत्ति योजना शुरू की थी तो केवल अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को 40 हजार रुपए आर्थिक सहायता कोचिंग के लिए दी जाती थी। उन्होंने बताया कि अब इसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब आरक्षित वर्ग के अलावा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी एक लाख रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह भी पढ़िये: योगी मंत्रिमंडल में ठाकुर व ब्राह्मण मंत्रियों का दबदबा
छात्र दिल्ली का निवासी हो, दिल्ली से ही 10वीं और 12वीं परीक्षा पास किया हो और उसके परिवार की आय 8 लाख से कम होनी चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), एसएससी, रेलवे, न्यायिक सेवा, राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं, बैंक, बीमा कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, आईआईटी, मेडिकल, कैट, क्लैट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र लाभ उठा सकते हैं। यह योजना सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ या निजी संस्थान द्वारा चलाई जाती है।
यह भी पढ़िये: संत रविदास मंदिर के लिए केंद्र 5 एकड़ जमीन दे, बदले में 100 एकड़ वन विकसित करके दूंगा: अरविंद केजरीवाल