लॉकडाउन काफी फायदेमंद रहा, हालांकि कोरोना से अभी हमें लड़ना होगा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले जून में सर्वाधिक होंगे। संभावना है कि इनकी संख्या तेजी से बढ़ेगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि देश में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि जून में कोरोना अपने पीक पर होगा और फिर धीरे—धीरे कम होने लगेगा। यह एक दम से खत्म होने वाला नहीं है।
राहत भरा रहा लॉकडाउन:
डॉ.गुलेरिया ने कहा कि देश में 40 दिन से अधिक का लगाया गया लॉकडाउन काफी फायदेमंद रहा है। इस दौरान हमने अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर लिया। पहले हम कुछ हजार ही टेस्ट कर पा रहे थे जबकि अब 80 हजार से अधिक टेस्ट कर रहे हैं और आने वाले दिनों में यह एक लाख का आकड़ा पार कर जाएगा। इसके अलावा हमारे हेल्थ वर्कर को पूरी ट्रेनिंग मिल चुकी है। उन्हें पता है कि इस समस्या को कैसे संभालना है। इसके अलावा अस्पतालों में वेटिलेंटर सहित अन्य की सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी गई है। बावजूद इसके हमें कोरोना से लडऩा होगा। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि कम से कम केस सामने आए।
पढ़ते रहिए www.up80.online दवा-सब्जी छोड़ अन्य जरूरी वस्तुओं के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला
न्यूयॉर्क सहित अन्य देशों में भी गिरावट:
डॉ.गुलेरिया ने कहा कि न्यूयॉर्क व अन्य देशों में भी मामले थमने लगे हैं। उम्मीद है कि पीक पर आने के बाद देश में कोरोना के मामले तेजी से घटने लगेंगे। वहीं अन्य डाक्टरों की माने तो देश में करीब 4 फीसदी मामले रोज सामने आ रहे है। उनका कहना है कि देश में रोजाना करीब एक लाख टेस्ट हो रहे हैं और इसके आधार पर अगले कुछ दिनों तक मामले तेजी से आएंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं आकड़ा भी तेजी से बढ़ेगा। बता दें कि देश में कोरोना के मामले 50 हजार के आकड़े को पार कर गया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी में आने-जाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन