मंदिर तोड़े जाने से नाराज आप विधायक अजय दत्त ने विधानसभा में कपड़ा फाड़ा
नई दिल्ली, 22 अगस्त
दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार से पांच एकड़ जमीन की मांग की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “केंद्र सरकार हमें संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन दे, मैं इसके बदले में 100 एकड़ वन विकसित करके केंद्र सरकार को दे दूंगा।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि मंदिर तोड़े जाने का हमें दु:ख है। उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा 12 से 15 करोड़ लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार हमें 4-5 एकड़ जमीन देती है तो हम वहां पर संत रविदास जी का भव्य मंदिर बनवायेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर की जमीन के लिए केंद्र सरकार को फिर से अदालत जाना चाहिए। यदि यह संभव नहीं है तो संसद में इस बाबत प्रस्ताव पास होना चाहिए। उधर, गुरूवार को दिल्ली विधानसभा में रविदास मंदिर तोड़े जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने मंदिर तोड़े जाने के विरोध में अपनी शर्ट फाड़ ली।
यह भी पढ़िये: संघ अपनी आरक्षण विरोधी मानसिकता त्याग दे: मायावती
बता दें कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पिछले सप्ताह तुगलकाबाद स्थित संत रविदास मंदिर को डीडीए ने तोड़ दिया। इस बाबत दलित समाज में काफी नाराजगी है। देश के विभिन्न हिस्सों में लोग इस बाबत अपनी नाराजगी जता रहे हैं। बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों की तादाद में अन्य राज्यों से लोग दिल्ली पहुंचे। बुधवार को कई स्थानों पर पुलिस प्रदर्शनकारियों के बीच भिडंत भी हुई।
यह भी पढ़िये: योगी मंत्रिमंडल में ठाकुर व ब्राह्मण मंत्रियों का दबदबा
करोलबाग के देवनगर स्थित गुरू रविदास विश्राम धाम मंदिर के ट्रस्टी एवं दिल्ली एससी/एसटी वेलफेयर बोर्ड के तीन बार सदस्य रहे भोपाल सिंह जाटव का कहना है कि यह ऐतिहासिक मंदिर था। संत रविदास जी 510 साल पहले यहां पर आकर ठहरे थें। केंद्र सरकार को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए मंदिर निर्माण के लिए पहल करना चाहिए।