बजट 2019 पर यूपी के नेताओं की त्वरित टिप्पणी
लखनऊ, 5 जुलाई
देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहले बजट 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत को दुनिया में आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर एक कदम बताया है तो वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बजट को पूंजीपतियों एवं धन्नासेठों की हर प्रकार से मदद करने वाला करार दिया है। इस बजट से देश में गरीबी, बेरोजगारी, किसान व ग्रामीण समस्या और जटिल होगी।
यह भी पढ़िये: योगी जी का चला चाबुक, 201 नकारा सरकारी कर्मी जबरन हुए सेवानिवृत्त
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने इसे मध्य वर्ग, किसानों, महिलाओं के विकास वाला बजट बताया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा है, ‘रोजगार के लिए प्रत्येक महिला को एक लाख रुपए लोन देने की घोषणा एनडीए सरकार की सराहनीय पहल है।’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने गरीबों को बड़ा तोहफा दिया है। गरीबों के 1.95 करोड़ घर बनाए जाएंगे। सरकार सबको घर देने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है। अब 340 दिनों की बजाय 114 दिनों में ही घर बनाए जाएंगे। इनमें बिजली और शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी। आवास निर्माण के लिए हाउसिंग लोन पर 3.5 लाख की छूट दी गई है। सरकार के इस पहल से मध्य वर्ग को आवास निर्माण में सुविधा मिलेगी। मध्य वर्ग को 45 लाख रुपए तक का आवास खरीदने पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट दी गई है।
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व