गुरुवार से पूरे प्रदेश में योगी सरकार ने शुरू किया अभियान
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए योगी सरकार ने वोटों की पर्ची की तर्ज पर घर-घर ‘बुलावा पर्ची’ भेजेगी। इसकी शुरूआत गुरुवार प्रदेश के लगभग एक तिहाई ब्लॉक शुरू की जाएगी। इस अभियान के तहत पर्ची पर टीकाकरण का स्थान और तारीख लिखी होगी।
बता दें कि योगी सरकार ने 31 अगस्त तक 10 करोड़ व दिसंबर तक सभी प्रदेशवासियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। जुलाई में रोजाना 10 लाख और पूरे महीने तीन करोड़ टीके लगाने के लिए सभी ब्लॉकों में यह महाभियान चलाया जाएगा। इसके तहत योगी सरकार हर गांव में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करेगी और टीका से संबंधित किसी भी तरह की भ्रांति दूर करेगी। जागरूकता अभियान में ग्राम प्रधान, शिक्षक, आंगनबाड़ी वर्कर एवं आशा वर्कर सहित विभिन्न कर्मचारी शामिल रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी निकायों में भी इसी तरह योगी सरकार अभियान चलाएगी।
यहां बनेगा केंद्र:
पंचायत भवन, स्कूल व अन्य प्रमुख स्थलों पर केंद्र बनाए जाएंगे।