कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव लाएगी राज्य सरकार, अनाथ बच्चों को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की हो चुकी है घोषणा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
योगी सरकार कोरोना से बेसहारा हुई महिलाओं का सहारा बनेगी। योगी सरकार बेसहारा महिलाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस बाबत जल्द ही योगी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। इससे पहले कोरोना महामारी एवं अन्य कारणों से अनाथ हुए बच्चों को प्रतिमाह 2500 रुपए देने की घोषणा की गई है।
इस योजना के तहत निराश्रित महिलाओं को दो हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा इन्हें राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
बेसहारा बच्चों को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की घोषणा:
इससे पहले सोमवार को योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत आर्थिक सहयोग प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 18 साल से कम आयु के ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना के अलावा अन्य कारणों से अपने माता-पिता दोनों या माता-पिता में से किसी एक या फिर अपने कानूनी अभिभावक को खो दिया है, उन्हें 2500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहयोग दी जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी की 58189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की भर्ती हेतु शासनादेश जारी
पढ़ते रहिए www.up80.online गृहमंत्री अमित शाह ने विंध्य धाम कॉरिडोर का किया शिलान्यास व रोप-वे का लोकार्पण