यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की योगी सरकार Yogi govt प्रदेश के आनाथ बच्चों Orphan Children को अब हर महीने 4 हजार रुपए सहायता राशि देगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित स्पांसरशिप योजना के तहत अब धनराशि 2000 रुपए के स्थान पर 4000 रुपए कर दी गई है। पात्र बच्चों को इसका लाभ मिले इसलिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित स्पांसरशिप योजना के तहत अभी तक सिर्फ 2000 रुपए दिये जाते थे, जिन्हें बढ़ाकर अब दोगुना कर दिया गया है। इसी माह से लाभार्थियों को 2 हजार के स्थान पर 4 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मदद की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि गरीब बच्चों का पालन पोषण ठीक से हो और पढ़ाई में कोई अड़चन न आए।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए उनके अभिभावकों या संरक्षकों को न केवल योजना की जानकारी दें, बल्कि उन्हें आवेदन करने के लिए भी प्रेरित करें। स्पांसरशिप योजना के अंतर्गत 18 साल तक के ऐसे बच्चे आते हैं, जिनके पिता की मृत्यू हो गई है या उनकी मां तलाकशुदा महिला है। जिन बच्चों के माता-पिता या उनमें से कोई गंभीर, जानलेवा रोग से ग्रसित है। ऐसे गरीब बच्चों को भी स्कीम का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा कानून से संघर्षरत मसलन बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल वैश्यावृत्ति, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति में शामिल बच्चों को भी योजना के लिए पात्र माना गया है। दिव्यांग, लापता या घर से भागे हुए बच्चे भी योजना का लाभ ले सकते हैं। माता-पिता या उनमें से कोई एक जेल में है। माता-पिता आर्थिक, शारीरिक या मानसिक रूप से देखभाल के लिए असमर्थ हैं, तो भी स्पांसरशिरप योजना का लाभ ले सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की अधिकतम आय 72 हजार रुपये वार्षिक, साथ ही अन्य क्षेत्रों में अधिकतम आय 96 हजार रुपये वार्षिक।