फर्रुखाबाद की आस्था कटियार ने सीएम योगी को लिखा पत्र
मां की दो साल पहले मृत्यु, पिताजी को एक साल से वेतन नहीं मिला
लखनऊ, 24 जुलाई
“योगी दादाजी, हम पढ़ना चाहते हैं, कृपया हमारी मदद कीजिए, मैं जिंदगी भर आपकी आभारी रहूंगी।“ फर्रुखाबाद की 12 वर्षीय आस्था कटियार नामक एक बिटिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम यह पत्र लिखा है।
फर्रुखाबाद के मोपत पट्टी की रहने वाली 12 वर्षीय आस्था और 9 वर्षीय सिद्धि, ये दोनों बेटियां शिक्षा ग्रहण कर सफलता की ऊंची उड़ान उड़ना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक संकट की वजह से इन बेटियों की पढ़ाई छूट गई है। मां का दो साल पहले इन बच्चियों के सिर से साया उठ गया, पापा पराग डेयरी में मजदूर हैं, जिन्हें पिछले एक साल से तनख्वाह नहीं मिली। जिसकी वजह से इन बेटियों की पढ़ाई छूट गई है। आस्था ने आगे की पढ़ाई के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और उनसे अनुरोध किया है कि हम पढ़ना चाहते हैं, लेकिन पापा को एक साल से वेतन नहीं मिलने की वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई है। आस्था कटियार ने आठवीं और उसकी छोटी बहन सिद्धी ने चौथी पास की है।
यह भी पढ़िए: पिछड़ों पर बीजेपी की नजर, बिहार में फागू चौहान तो यूपी में आनंदीबेन पटेल बनीं राज्यपाल
आस्था ने अपने पत्र में लिखा है, “ योगी दादाजी, मैने आपकी काफी तारीफ सुनी है कि आप और मोदी बाबाजी लड़कियों के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं। मेरे पापा पराग डेयरी फर्रुखाबाद में एक श्रमिक हैं, लगभग एक वर्ष से पापा को वेतन नहीं मिला और मेरी मम्मी की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो गई है। जिसकी वजह से मेरी व मेरी छोटी बहन की पढ़ाई छूट गई है। मैं तो काफी उम्मीद के साथ आपको लिख रही हूं कि आपके सहयोग व आशीर्वाद से मेरी व मेरी बहन की पढ़ाई पूर्ण हो सके, जिंदगी भर आपकी आभारी रहूंगी।”
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व