तमिलनाडु से लेकर गुजरात, पंजाब तक किसानों Farmers ने जताया विरोध
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए गए तीन नए कृषि बिलों New agriculture law के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी AIKSCC) के नेतृत्व में 5 लाख से ज्यादा किसानों व मजदूरों ने देशभर में सड़क जाम Road Block किया और जनसभाओं में भाग लिया। इस दौरान किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा और मांग की कि सरकार इन सभी कानूनों को वापस ले। हरियाणा व पंजाब के किसान संगठनों ने इस विरोध-प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और “एक देश एक किसान विरोध” के नारे को बुलंद किया।
सड़क जाम में 17 राज्यों में लगभग ढाई हजार से अधिक स्थानों पर 5 लाख से ज्यादा किसानों और मजदूरों ने भाग लिया। किसानों ने तमिलनाडु से पंजाब तक, असम से गुजरात तक सभी जगह भारी संख्या में विरोध किया और कहा कि केंद्र सरकार की दादागिरी और किसानों की जीविका छीनने की मंशा को जमीनी स्तर पर नहीं सहा जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online केरल की तरह झारखंड में भी सब्जियों का एमएसपी तय होगा, कमेटी गठन को मिली मंजूरी
जय किसान आंदोलन के संयोजक अविक साहा कहते हैं, “किसानों ने केंद्र सरकार के 3 कानूनों को और बिजली बिल को साफ तौर पर अस्वीकार कर दिया है। पिछले 7 सालों से किसान देख रहे हैं कि सरकार के दावे ऊंचे होते हैं, लेकिन अमल बहुत कमजोर हैं। बाढ़ से लेकर सूखे की स्थिति में, लागत के दाम नियंत्रित ना करने, बीमा के लाभ किसानों को ना देने, सभी मसलों में सरकार ने देश के अन्नदाता के हित के खिलाफ काम किया है। यह वर्तमान हमला कॉरपोरेट द्वारा भारी मुनाफा कमाने और किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए अमल किए जा रहे हैं और किसान इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है।”
पढ़ते रहिए www.up80.online अनशन पर बैठे किसान रामतेज वर्मा, 30 साल से नहीं मिला गन्ने का पैसा