गरीबों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सपा प्रमुख की बड़ी घोषणा
यूपी80 न्यूज, रायबरेली/लखनऊ
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी Samajwadi Party की सरकार आने पर गरीबों को राशन के अलावा सरसो तेल Mustard Oil, दो सिलेंडर two LPG gas cylinder और एक किलोग्राम घी Ghee मुफ्त दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने रायबरेली में आयोजित एक जनसभा के दौरान यह घोषणा की। सोमवार को झांसी में आयोजित कार्यक्रम में भी अखिलेश यादव ने गरीबों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाएगा। उनके लिए घी और सरसो तेल की व्यवस्था की जाएगी।
फतेहपुर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गरीबों को केवल चुनाव तक सरकार राशन देगी। चुनाव के बाद यह सरकार उन्हें राशन नहीं देगी। दिल्ली के बजट में राशन का पैसा नहीं रखा गया है।
बीजेपी सरकार में वितरित राशन की गुणवत्ता खराब का आरोप:
अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे राशन की गुणवत्ता खराब थी और नमक में कांच के कण पाए जाने की भी खबरें आयी थीं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं को लोग खाली गैस सिलेंडर दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से बीजेपी नेता घर-घर जाकर प्रचार बंद कर दिए हैं।