सदस्यता अभियान शुभारंभ के दौरान अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार से मंथन करने की अपील की
बस्ती, 3 अगस्त
जब देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की आबादी 60 प्रतिशत है तो उसे केवल 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों मिल रहा है? सरकार को इस गंभीर विषय पर मंथन की जरूरत है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में पार्टी की सदस्यता अभियान का शुभारम्भ के दौरान यह विचार व्यक्त किया। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पहले उच्चतम न्यायालय ने एक सीमा रेखा तय कर दी थी, जिसके तहत 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण की व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन पिछले साल जब केंद्र सरकार ने गरीब सवर्ण भाईयों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू कर दिया तो अब सरकार को 60 प्रतिशत ओबीसी के आरक्षण पर भी सरकार को सोचने की जरूरत है।
यह भी पढ़िये: अंजू कटियार के बारे में ये भी जानिए, फिर फैसला कीजिए,,
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल समाज के गरीब सवर्ण भाईयों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर दिया। लेकिन बड़े दु:ख की बात है कि देश के प्रत्येक राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण भी नहीं मिल रहा है। सरकार को इस गंभीर विषय पर सोचने की जरूरत है।
हर बूथ पर तैयार हो डॉ.सोनेलाल पटेल के सिपाही:
सदस्यता अभियान के शुभारम्भ के मौके पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमें हर बूथ पर डॉ.सोनेलाल पटेल का एक सिपाही तैयार करना है। जब आपका संगठन मजबूत होगा तभी आप की मांगें भी सुनी जायेंगी।