चंद्रशेखर : जन्म 17 अप्रैल 1927 – निधन 8 जुलाई 2007
यूपी80 न्यूज, बलिया/लखनऊ
देश-दुनिया में ‘युवा तुर्क’ के नाम से लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की आज पुण्यतिथि है। आज उनकी विचारधारा एवं उनके बेबाकीपन की चर्चा हो रही है और राजनीतिक गलियारों में उन जैसी महान शख्सियत की आज कहीं न कहीं कमी महसूस हो रही है। चंद्रशेखर के जीवन से जुड़ी कुछ यादगार बातें आपलोगों के सामने यूपी80 लाने जा रहा है। इस सीरिज में यदि आपके पास भी कुछ यादगार बातें हों तो यूपी80 से जरूर शेयर कीजिए,,
नवंबर 1990 में जब चंद्रशेखर देश के प्रधानमंत्री बने तो उस समय देश-दुनिया में अस्थिरता का माहौल था। देश कर्ज के बोझ तले दबा था। अयोध्या मामला के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में अलगाववादी आंदोलन तेज हो रहे थे। इन विषम परिस्थितियों को चंद्रशेखर संभालने में जुट गए। लेकिन महज चार महीने के अंदर कांग्रेस से विवाद की वजह से चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी Rajiv gandhi ने शरद पवार Sharad Pawar को चंद्रशेखर Chandrashekhar को मनाने को भेजा, ताकि चंद्रशेखर इस्तीफा वापस ले लें।
लेकिन चंद्रशेखर नहीं माने, उन्होंने शरद पवार से कहा,
“जाकर उनसे कहिएगा कि चंद्रशेखर दिन में तीन बार अपना मन नहीं बदलता। मैं उनमें से नहीं जो किसी भी कीमत पर सत्ता से चिपके रहें। एक बार मैं कुछ तय कर लेता हूं तो उसे करके रहता हूं।”
उत्तर प्रदेश के बलिया Ballia जनपद स्थित इब्राहिमपट्टी Ibrahimpatti गांव में जन्मे चंद्रशेखर में बलिया का बागीपन की भावना कूट-कूटकर भरी थी। उनके जीवन में यह भावना आजीवन झलकती रही। चंद्रशेखर स्पष्टवादी थे। वह किसी भी हस्ती से सीधे टकराने से हिचकते नहीं थे।
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेहद करीबी बलिया के बेल्थरारोड निवासी दिनेश जायसवाल कहते हैं,
“इन्हें ‘राजनीति का चाणक्य’ कहा जाता था। ‘युवा तुर्क’ का संबोधन उनकी निष्पक्षता के कारण उन्हें प्राप्त हुआ था। सुयोग्य राजनेताओं में शुमार चंद्रशेखर आचार्य नरेन्द्र देव के व्यक्तित्व एवं चरित्र से काफी प्रभावित थे। उनका वक्तव्य पक्ष और विपक्ष के सांसद बेहद ध्यान से सुनते थे। चंद्रशेखर के बारे में कहा जाता था कि ‘वे राजनीति के लिए नहीं बल्कि देश की उन्नति की राजनीति हेतु कार्य करने में विश्वास रखते हैं।“
प्रस्तुति: बलिराम सिंह, स्वतंत्र पत्रकार एवं सामाजिक चिंतक
मेल आईडी : up80.online19@gmail.com