यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सपा विधायक दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan के इस्तीफा के बाद रिक्त घोसी सीट से क्या सुभासपा प्रुमख ओमप्रकाश राजभर के पुत्र चुनाव लड़ेंगे अथवा सब्जी विक्रेता के पुत्र एवं घोसी से पूर्व विधायक विजय राजभर चुनाव लड़ेंगे अथवा घोसी सीट पर चौहान समाज के किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा। मऊ जनपद सहित पूर्वांचल के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है।
इस्तीफा के बाद अब दारा सिंह चौहान Dara Singh Chuahan की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah से मुलाकात की एक फोटो वायरल हो रही है। मीडिया में बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने से पहले दारा सिंह चौहान ने अमित शाह से मुलाकात की थी। ऐसे में दारा सिंह चौहान का भाजपा में शामिल होना तय माना जा रहा है।
मऊ जनपद में पिछले काफी समय से चर्चा है कि दारा सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर घोसी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि एक चर्चा यह भी है कि दारा सिंह चौहान एक बार फिर योगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। यदि ऐसा है तो घोसी से उपचुनाव में एक बार फिर दारा सिंह चौहान उतर सकते हैं। हालांकि एक चर्चा यह भी है कि यदि दारा सिंह चौहान लोकसभा में जाते हैं तो सवाल उठता है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र से कौन चुनाव लड़ेगा? क्या सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर चुनाव लड़ेंगे? क्या भाजपा के पूर्व विधायक विजय राजभर चुनाव मैदान में उतरेंगे अथवा किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा? भाजपा के टिकट पर दारा सिंह चौहान एक बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? हालांकि गाजीपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भी ओमप्रकाश राजभर के पुत्र के चुनाव लड़ने की चर्चा है।
बता दें कि घोसी Ghosi संसदीय सीट पिछड़ी जाति बाहुल्य क्षेत्र है। यहां चौहान, राजभर, मुस्लिम, यादव, पटेल व भूमिहारों की अच्छी खासी संख्या है। दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan से पहले घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में विजय राजभर Vijay Rajbhar विधायक निर्वाचित हुए थे। यहां 2012 में सपा से सुधाकर सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे। उनसे पहले फागू चौहान Fagu Chauhan पांच बार घोसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।