कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Ajay Kumar Lallu ने कहा-सरकारी पोर्टल पर किसानों Farmers की शिकायत का भी नहीं लिया जा रहा संज्ञान
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कोरोना महामारी Corona epidemic के संकट काल में भी सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्रय केंद्र wheat purchasing centre पूरी तरह से बिचौलियों और दलालों के नियंत्रण में है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी INC के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu ने यह आरोप लगाया है।
अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि सरकारी पोर्टल पर किसानों की शिकायत का भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। क्रय केंद्रों पर फर्जी पंजीकरण कर दलालों, बिचौलियों के हिसाब से गेहूं खरीद कर किसानों के अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online एमएसपी से नीचे गेहूं बेचने पर 20 दिनों में 205 करोड़ का घाटा
श्री लल्लू ने कहा कि महामारी के दौर में डीएपी एवं यूरिया के बढ़े बेतहाशा दामों से किसान पहले से ही परेशान है।
ट्रैक्टर –ट्रालियों में कई दिनों तक इंतजार करते हैं किसान:
प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा कि क्रय केंद्रों पर कई दिनों तक ट्रैक्टर-ट्रालियों पर किसान अपनी बारी का इंतजार करते हैं। जब उनका नंबर आता है तो गेहूं में अनेक प्रकार की कमियां निकालकर लेने से इंकार कर दिया जाता है, जिसके बाद केंद्रों में बैठे दलालों, बिचौलियों के हाथों उसे अपनी उपज एमएसपी 175 रुपए प्रति क्विंटल की बजाय 1400 से 1600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव और गरीब किसान को महामारी के संकट के साथ दलालों के चुंगल में फंसाकर उसे दोहरी मार झेलने के लिए विवश कर रही है।
मात्र 7 एजेंसियां ही क्रय केंद्र संचालित कर रही हैं:
अजय कुमार लल्लू ने खुलासा किया है कि खाद्य रसद विभाग द्वारा नामित 11 एजेंसियों में से 7 के ही द्वारा क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा BJP सरकार कोविड काल में किसानों के साथ क्रय केंद्रों पर हो रहे शोषण व उत्पीड़न की अनेक शिकायतों के बाद भी अनदेखी क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी का सीधा मतलब है कि उसका दलालों, बिचौलियों को सीधा संरक्षण है।
पढ़ते रहिए www.up80.online धरने में शहीद किसानों को मिले आर्थिक मदद: चौ. राकेश टिकैत