सुषमा स्वराज ने 24 सितंबर 2017 में UNO में कहा था, “डॉक्टर जान बचाता है, जेहादी जान लेता है।”
Sushma Swaraj at UNO had said, “India produced doctors and Pakistan created a jihadi. The doctor saves lives, while the jihadi kills people.”
नई दिल्ली, 7 अगस्त
“भारत ने साइंटिस्ट पैदा किए, डॉक्टर्स पैदा किए, इंजीनियर्स पैदा किए, जबकि पाकिस्तान ने दहशतगर्द पैदा किए, आतंकवादी पैदा किए। डॉक्टर मरते हुए लोगों की जिंदगी बचाते हैं, लेकिन जेहादी जिंदा लोगों को मार डालते हैं। “ देश की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री के तौर पर संयुक्त राष्ट्र संघ में 24 सितंबर 2017 में यह ओजस्वी भाषण देकर दुनिया को एक बार फिर से पाकिस्तान में आतंकवाद की ओर ध्यान आकर्षित किया था।
यह भी पढ़िये: आज कांग्रेस ने सरदार पटेल की आत्मा को दु:ख पहुंचाया है: अनुप्रिया पटेल
आज सुषमा स्वराज हम सबके बीच नहीं हैं। लेकिन संयुक्त राष्ट्र संघ में उनके द्वारा दिया गया ओजस्वी भाषण इतिहास के स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है। हम सबकी प्रिय नेता आदरणीय सुषमा स्वराज जी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए भाषण का संक्षिप्त अंश,,,
सभापति महोदय,
भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए, लेकिन आज भारत की पहचान दुनिया में एक आईटी के सुपर पॉवर के रूप में हुई है और पाकिस्तान की पहचान एक दहशतगर्द मुल्क, एक आतंकवादी देश के रूप में हुई है। इसकी क्या वजह है कभी सोचा है आपलोगों ने, देखिए मैं बताती हूं;
भारत ने पाकिस्तान की आतंकवादी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने घरेलू विकास को निरंतर जारी रखा। 70 वर्षों के दौरान अनेक दलों की सरकारें आयीं, लेकिन हर सरकार ने विकास को मुख्य एजेंडा बनाया।
हमने आईआईटीज बनायें, एम्स बनायें, हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्थान बनायें।
लेकिन पाकिस्तान वालों, आपने क्या बनाया? आपने लश्कर ए तैयबा बनाये, आपने जैश-ए- मोहम्मद बनाए, आपने हक्कानी नेटवर्क बनाये, आपने हिजबुल मुजाहिदीन बनाये, आपने आतंकवादी ठिकाने बनाए, आपने टेररिज्म कैम्प बनाए।
हमने स्कॉलर्स पैदा किए, हमने साइंटिस्ट पैदा किए, हमने इंजीनियर्स पैदा किए, हमने डॉक्टर्स पैदा किए,
पाकिस्तान वालों आपने क्या पैदा किया, आपने दहशतगर्द पैदा किए, आपने जेहादी पैदा किए। और आप जानते हैं डॉक्टर्स मरते हुए लोगों की जिंदगी बचाते हैं और जेहादी जिंदा लोगों को मार डालते हैं।
और आपका जेहादी संगठन केवल भारत के लोगों को नहीं मार रहा है, वो हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान और बंगलादेश के लोगों को भी मार रहा है।
मैं कहना चाहूंगी पाकिस्तान वालों, जो पैसा आप आतंकवादियों की मदद पर खर्च कर रहे हो, अगर वो मुल्क की भलाई, अपनी तरक्की के लिए करो, तो एक तो दुनिया का आतंकवाद से पीछा छूट जाएगा और साथ ही आपकी अवाम का कल्याण हो सकेगा और आपके मुल्क का विकास हो सकेगा।
यह भी पढ़िये: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना इसलिए जरूरी था,,,