यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़
“यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल सदैव कहा करते थें कि मुझसे मत जुड़ो, मेरी विचारधारा से जुड़ो, क्योंकि विचारधारा न थकेगी और न रुकेगी, विचारधारा अमर है।“ अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल Union Minister Anupriya Patel ने मंगलवार को प्रतापगढ़ के जीआईसी कॉलेज मैदान में यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित संकल्प सभा में यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना है कि हम सभी मिलकर डॉक्टर साहब की विचारधारा को और आगे बढ़ाना है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) अपने स्थापना काल से जाति आधारित जनगणना Caste census की मांग करती रही है। डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी ने सबसे पहले यह नारा दिया था-
जिसकी जितनी संख्या भारी,
उसकी उतनी हिस्सेदारी।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि आज समय की मांग है ‘जाति जनगणना’। समाज में खुशहाली के लिए जाति जनगणना जरूरी है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केवल जाति जनगणना से काम चलने वाला नहीं है। आंकड़ों के आधार पर हमें सामाजिक और आर्थिक पिछड़ापन की जानकारी भी जरूरी है। ताकि दबे-कुचले लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य ठीक ढंग से हो सके।
ओबीसी क्रीमीलेयर का दायरा बढ़ाना चाहिए:
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ओबीसी क्रीमीलेयर का दायरा बढ़ाकर 15 लाख होनी चाहिए।
ओबीसी मंत्रालय का हो गठन:
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर पिछड़ों के कल्याण के लिए ओबीसी मंत्रालय का गठन होना चाहिए। हमारी पार्टी निरंतर इस मांग को उठा रही है।
प्रतापगढ़ ने सदैव अपना दल का झंडा बुलंद किया है:
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल Minister Ashish Patel ने कहा कि प्रतापगढ़ की पावन धरती ने सदैव अपना दल एस का झंडा बुलंद करने का कार्य किया है। पार्टी को पहला विधायक भी इसी धरती ने दिया।
पार्टी के पुराने पदाधिकारी सम्मानित:
इस अवसर पर डॉ.सोनेलाल पटेल Dr Sonelal Patel की छोटी पुत्री अमन पटेल Aman Patel ने महिला मंच की राष्ट्रीय सचिव एवं पार्टी की पुरानी पदाधिकारी लक्खू चौधरी को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया। इसके अलावा विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष लल्लू पटेल को पार्टी के विधायक जीत लाल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल एवं राष्ट्रीय सलाहकार राजेंद्र पाल ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल और विधायक जीत लाल पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का स्वागत किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर युवा नेता कुंदन पाल ने 350 दोपहिया वाहनों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का स्वागत किया।