पूर्वांचल में आकाशीय बिजली से ज्यादा हो रही हैं मौतें
How to avoid celestial lightning
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
पूर्वांचल में आकाशीय बिजली celestial lightning गिरने से बार-बार जान-माल की क्षति हो रही है। गुरुवार को मीरजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। पिछले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश व बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से कई दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर Mirzapur , सोनभद्र Sobhadra और प्रयागराज Prayagraj में आकाशीय बिजली से ज्यादा मौतें हो रही हैं। आकाशीय बिजली से लोगों की मौत को देखते हुए कुछ साल पहले देवरिया जनपद के डीएम ने इस बाबत लोगों को कुछ आवश्यक सुझाव दिए थे। इन सुझावों को अमल में लाने पर आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या में काफी कमी आ सकती है। अत: आप भी इन सुझावों को पढ़ें और इन पर अमल करें।
आकाशीय बिजली से बचने के उपाय:
1.बिजली कड़कने पर एक जगह लोग एकत्र न हों, 15 फीट से अधिक दूरी जरूर हो।
2.बिजली कड़कने पर पेड़, बिजली के खम्भे व मोबाईल टावर के नीचे न जाएं, क्योंकि इन सब पर बिजली गिरने की सम्भावना ज्यादा होती है।
3.आंधी तूफान व बिजली चमकने पर मोबाईल फोन बंद कर दें, बात न करें, यह जानलेवा हो सकता है, क्योंकि मोबाईल में मेटल धातु होती है और नेटवर्क की वजह से उसमें बिजली तेज गति से पहुंचती है।
4.साईकिल, मोटर साईकिल, ट्रक, खुले वाहन, जल में तैराकी, नदियों, तालाब व पोखरों में स्नान या नाव में सवारी व मछली मारने जैसे कार्य को तत्काल बंद कर इन जगहों से दूर हो जाएं, इन जगहों पर बिजली अधिक गिरती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online भटकते दिखें बेसहारा बुजुर्ग तो एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल करें
पढ़ते रहिए www.up80.online अनाज व नौकरशाह दोनों पैदा करते हैं ‘तेरवां दहिगवां’ के किसान
5.छाता या लोहे स्टील से बनी वस्तुओं से दूर रहें, यहां बिजली गिरने का खतरा अधिक होता है।
6.यदि सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में समय लगता हो तो अपने दोनों कानों पर हाथ रखकर दोनों एड़ियों को आपस में जोड़कर जमीन पर उकड़ू (मुर्गे की तरह) बैठ जाएं।
7.रास्ते पर चलते समय बिजली के खम्भे या किसी लोहे के बने खम्भों को न छुएं यह खतरनाक हो सकता है।
8.घर के ऊपर बिजली मेकेनिक से कहर अर्थिंग एंटिना लगवाएं, जिससे आकाशीय बिजली घर के बाहर चली जाए और आंधी बारिश आने पर कम्प्यूटर, फ्रीज आदि सभी बिजली उपकरणों का पॉवर प्लग निकाल दें।
9.बिजली चमकने के दौरान जल्दी से जल्दी किसी मकान या मजूत छत वाली जगह के अंदर चले जाए।
10.बारिश व बिजली चमकने के दौरान नंगे पैर न घूमें।
मिर्जापुर निवासी एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल कहते हैं कि यह बहुत ही चिंताजनक बात है। पिछले कुछ समय में पूर्वांचल में विशेष तौर पर मीरजापुर, सोनभद्र व प्रयागराज में आकाशीय बिजली से लोगों की मौतों में वृद्धि हुई है। इस समस्या से बचने के लिए हमें जागरूक होना जरूरी है।