विभाजन की पीड़ा और एकता का संकल्प दोहराया
यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई ने 14 अगस्त को हनुमान बस्ती स्थित हनुमान गढ़ी पानी टंकी हनुमान शाखा पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर इकाई के स्वयंसेवक बंधु और नगर के अनेक संभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि 14 अगस्त भारतीय इतिहास का एक दर्दनाक दिन है, जब हमारी मातृभूमि का विभाजन हुआ। 15 अगस्त 1947 को देश को आज़ादी मिली, लेकिन उससे एक दिन पहले देश के बंटवारे का गहरा घाव राष्ट्र ने झेला। विभाजन की इस पीड़ा को स्मरण करते हुए स्वयंसेवकों ने भारत को पुनः अखण्ड बनाने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजन ने श्रीराम भक्त हनुमानजी को साक्षी मानकर “परम् वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रम्” मंत्र का उच्चारण करते हुए अखण्ड भारत के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में सहभोज का आयोजन भी हुआ, जिसमें सहभागीजन ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया।

कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने एक स्वर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को बनाए रखने का संदेश दिया।