यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु सिगरा स्टेडियम में ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर रेस का आयोजन किया गया। जिला मतदाता विभाग, स्वीप वाराणसी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं खेल विभाग तथा स्पेशल एबल्ड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भाग लिया।
इस मौके पर दिव्यांगजनों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह आने वाले चुनाव में न सिर्फ अपना मत डालेंगे बल्कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करेंगे, ताकि आने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत वाराणसी में बढ़े। व्हील चेयर रेस में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिया दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है और भारत में दिव्यांग मतदाताओं की बहुत बड़ी संख्या है और सरकार इस बात के लिए प्रयासरत है कि हर दिव्यांग का मत पड़े आज मैं दिव्यांग जनों के जोश और जुनून को देखते हुए आवाह्न करूंगा कि समाज का हर व्यक्ति मतदान करे।
आइकॉन एथलीट नीलू मिश्रा ने राष्ट्र के निर्माण में मतदाताओं के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारा मत कीमती है और मत देना हर नागरिक का कर्तव्य है। कोई भी नागरिक अगर मत देता है तो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करता है। स्पेशली एबल्ड फाउंडेशन संस्था के सचिव डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारे दिव्यांगजन हर बाधा को पार कर रहे उसी प्रकार से वह हर बाधा को पार करते हुए मतदान भी करेंगे। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ संजय चौरसिया ने भी दिव्यांगों से अधिक से अधिक संख्या में वह मतदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर तुलसीदास ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आईपीएल के खिलाड़ी प्रशांत सिंह ने दिया। कार्यक्रम में सेविका दिव्यांगजन सशक्तिकरण ट्रस्ट की नमिता सिंह प्रियांशी, महिला सेवा संस्थान की सुधा दीक्षित, दिशा एजुकेशनल सोसायटी की पूजा पांडे, दिव्य परिवार की अनीता पांडे, जन विकास समिति के संतोष यादव, संभव पैरा ओलंपिक के शमशेर पटेल, ज्ञान क्रिकेटर प्रदीप राजभर सहित अनेक संस्था के लोगों ने प्रतिभाग किया।