यूपी80 न्यूज, वाराणसी
रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट एवं प्रतिमा चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अमर ज्योति विद्यालय – मनिहारी में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजू राय के नेतृत्व में रोटेरियन संगीता राय ने अपनी माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 26 नेत्रहीन बच्चों को पहनने के लिए कपड़े, टूथपेस्ट और ब्रश , कपड़े धोने और नहाने का साबुन, तौलिया, फ्रूट जूस, मिल्क शेक तथा डिब्बा बन्द खाद्य पदार्थ एवं फल वितरित किया गया। कार्यक्रम में सेंट मैरिज स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मेबल, सिस्टर पामला और फादर ज्ञान प्रकाश सहित सचिव शायमली दास गुप्ता, ट्रेजरर सी के गांगुली, क्लब ट्रेनर राजेश मद्धेशिया, प्रभाकर जयसवाल, प्रमोद कुमार, मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव, विपिन शंकर गुप्ता, राज किशोर गुप्ता आदि सदस्यों की सहभागिता रही। संचालन रोटेरियन राजेश गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर मेबल ने दिया।
