कारोबारियों एवं बलिया, मऊ, देवरियावासियों में खुशी की लहर
यूपी80 न्यूज, बलिया
रेलवे ने 18 नवम्बर से वाराणसी – भटनी रूट पर 01748 अनारक्षित सवारी गाड़ी के चलाए जाने की घोषणा की है। रेलवे की इस घोषणा से बिल्थरारोड के व्यवसायियों एवं आम जनता में खुशी की लहर है।
बिल्थरारोड नगर का व्यवसाय काफी कुछ ट्रेनों पर निर्भर करता है। क्योंकि मऊ के इंदारा जंक्शन, चकरा रोड के साथ ही भीमपुरा क्षेत्र के किड़िहरापुर से लगायत गोविन्द पुर दुगौली हाल्ट स्टेशन से आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण बाजार करने के लिए सवारी रेलगाड़ी से सुबह बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन आते थे तथा भटनी से ट्रेन की वापसी के साथ पुनः अपने घर लौट जाते थे। कोविड-19 के दौरान वाराणसी – भटनी के इस सवारी गाड़ी के बंद होने व बेल्थरारोड के चौकिया मोड़ से देवेन्द्र पी0जी0 कालेज तक की 4 किमी सड़क के जर्जर होने से यहां के व्यवसाय पर दोहरी मार पड़ रही थी। फिलहाल जहां चौकिया मोड़ से देवेन्द्र पी0जी0 कालेज तक की सड़क का निर्माण कछुए की गति से लगभग 8 माह से जारी रहने से इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा था। वहीं रेलवे विभाग द्वारा गाड़ी संख्या 01748 वाराणसी – भटनी अनारक्षित ट्रेन के 18 नवम्बर से संचालन की घोषणा ने व्यवसायियों में एक बार फ़िर से खुशी का संचार कर दिया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। भाजपा नेता व जेडआरयूसीसी मेम्बर देवेंन्द्र कुमार गुप्त ने इस सम्बन्ध में रेलवे विभाग से काफी पत्राचार किया था।
ट्रेन की समय सारणी:
गाड़ी संख्या 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी बनारस से 06:40 बजे, वाराणसी जं 07:00, वाराणसी सिटी से 07:15 बजे,सारनाथ से 07:25 बजे,कादीपुर से 07:38 बजे,रजवाड़ी से 07:42 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 07:48 बजे, औड़िहार से 08:10 बजे,माहपुर 08:22 बजे,सादात 08:40 बजे, हरमुजपुर हाल्ट से 08:48 बजे, जखनियाँ से 08:57 बजे, दुल्लहपुर से 09:16 बजे, नाइक डीह हाल्ट से 09:23 बजे,पिपरिडीह से 09:32 बजे,पनियरा हाल्ट से 09:38 बजे,मऊ से 10:10 बजे,इंदारा से 10:23 बजे,चकरा रोड हाल्ट से 10:31 बजे,किरिहरपुर से 10:40 बजे,गोविंदपुर हाल्ट से 10:49 बजे,बेल्थरा रोड से 10:57 बजे,तुर्ति पार हाल्ट से 11:06 बजे,लाररोड से 11:14 बजे,सलेमपुर से 11:36 बजे,पीओकोल हाल्ट से 11:45 बजे छूटकर 12:10 बजे भटनी पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 01747 अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी भटनी जं से 15:20 बजे प्रस्थान कर पीओकोल हाल्ट से 15:38,सलेमपुर से 15:35 पर, लाररोड से 15:50 पर, तुर्तीपार हाल्ट से 15:57,बेल्थरा रोड से 16:07,गोविंदपुर दुगली हाल्ट से 16:15,किरिहरापुर से 16:25,चकरा रोड से 16:35,इंदारा जं से 16:45 बजे,मऊ जं से 17:05 बजे, पनियरा हाल्ट से 17:14बजे, पिपरिडीह से 17:20 पर,नाइक डीह हाल्ट से 17:28 बजे, दुल्लहपुर से 17:35 बजे,जखनियाँ से 17:45बजे, हरमुजपुर हाल्ट से 17:50बजे,सादात से 18:05 बजे,माहपुर से 18:30बजे,औड़िहार से 18:48बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 18:56 बजे,राजवाड़ी से 19:02,कादीपुर से 19:15 बजे,सारनाथ से 19:30बजे छूटकर 20:10 बजे वाराणसी सिटी पहुँचकर टर्मिनेट होगी।