यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग OBC के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल ‘O’ Level एवं सीसीसी CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए समय-सारणी निर्धारित कर दिया है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वन्दना वर्मा ने बताया कि 06 जुलाई, 2023 से 10 जुलाई, 2023 तक चयनित अभ्यर्थियों का सम्बन्धित संस्था द्वारा संस्था में प्रवेश लेते हुये प्रशिक्षणार्थियों का निलिट में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा तथा प्रवेश न लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची से पोर्टल पर एलाटमेन्ट करते हुए प्रवेश दिलाना तथा सूचना ऑनलाइन लॉगिन कर अपडेट किया जायेगा। 10 जुलाई, 2023 से 16 जुलाई, 2023 तक छात्रों का आधार उपस्थिति हेतु प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 17 जुलाई, 2023 से जनपदवार चयनित प्रशिक्षणार्थियों का संस्थाओं द्वारा एक साथ प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जायेगा।
समय-सारिणी के अनुसार 15 मई, 2023 से 30 मई, 2023 तक नीलिट से ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं ‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाएं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढाँचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ हार्ड कॉपी निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, लखनऊ / संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।