कुशवाहा व मांझी ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा- सीएम नीतीश जी के प्रति नेता प्रतिपक्ष जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
यूपी80 न्यूज, पटना
विधानसभा में मंगलवार शाम को विपक्ष के नेताओं के साथ हुई घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। इस हमला में तेजस्वी यादव ने व्यक्तिगत टिप्पणी भी की, जिससे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हाल ही में जदयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा भड़क गए और उन्होंने तेजस्वी को चेतावनी दी। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी तेजस्वी यादव पर बेहद नाराज दिखे।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार में लोकतंत्र तार-तार हुआ, विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को बंधक बनाया
उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट किया:
“कल बिहार विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के एक्शन पर क्रिया/प्रतिक्रिया का दौर जारी है और ऐसा स्वाभाविक भी है, लेकिन इससे दीगर नेता प्रतिपक्ष अपने पिता की उम्र के समतुल्य, मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी के प्रति जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।“
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा-
“सुन लो तेजस्वी, हमने लगभग आजीवन लालू जी के विरोध में राजनीति की है, लेकिन हमेशा ही उनको ललूआ कहने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया है। तुमको भी मेरी सलाह है-अपनी कब्र मत खोदो-जबान पर लगाम रखो, वरना नौंवी फेल कहने वालों को और मौका ही देते जाओगे..!”
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा
“कुछ आतंक परस्त लोग नहीं चाहते कि बिहार सुरक्षित रहे इसलिए सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध की आड़ में सदन के अंदर स्पीकर को बंधक बना लिया गया, प्रदर्शन के नाम पर जनता को परेशान किया गया। कल की घटना एक सोची समझी साजिश का परिणाम है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।”
तेजस्वी ने क्या कहा था?
मंगलवार शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला के दौरान अपनी भाषा की मर्यादा तोड़ दी। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ‘सी-ग्रेड’ नेता करार दिया।
पढ़ते रहिए www.up80.online आरसीपी सिंह ने जदयू की हरियाणा व तमिलनाडु इकाई भंग की