पहले चरण में भी 2017 की अपेक्षा कम हुई वोटिंग
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर 62 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। जो कि पिछले साल के अपेक्षा 3 प्रतिशत कम है। 2017 में दूसरे चरण में 65.53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस चरण में 586 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इससे पूर्व 10 फरवरी को डाले गए पहले चरण के मतदान में भी 2017 के मुकाबले इस बार वोटिंग कम हुई। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 60.17 प्रतिशत वोट डाले गए।
वोटिंग प्रतिशत:
जिला- 2022- 2017
अमरोहा- 69.66- 72.34
बरेली- 59.24- 62.94
बदायूं- 57.99- 59.67
बिजनौर- 62.85- 66.73
मुरादाबाद- 64.75- 67.30
रामपुर- 63.97- 63.92
सहारनपुर- 68.56- 71.01
संभल- 56.88- 65.48
शाहजहांपुर- 58.13- 61.69