सहयोगियों को नहीं मिली एक भी सीट, दो उम्मीदवारों की सूची आज हो सकती है जारी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा Rajya Sabha की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी BJP ने रविवार शाम को 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इनमें से एक ब्राह्मण, एक राजपूत, एक वैश्य एवं तीन अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से आते हैं। हालांकि भाजपा BJP ने अपने दो सहयोगी पार्टियों अपना दल (एस) Apna Dal (S) एवं निषाद पार्टी Nishad Party को इस बार भी एक भी सीट नहीं दी है।
इससे पहले विधान परिषद की 36 सीटों पर हुए चुनाव में भी सहयोगियों को निराशा हाथ लगी थी। भाजपा ने 11 में से 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आज शेष दो उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
उम्मीदवारों की सूची:
लक्ष्मीकांत बाजपेयी (पूर्व अध्यक्ष) -ब्राह्मण
राधा मोहन अग्रवाल – गोरखपुर सदर से पांच बार के विधायक-वैश्य
संगीता यादव – चौरी-चौरा की पूर्व विधायक एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री-ओबीसी
दर्शना सिंह- महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-राजपूत
बाबूराम निषाद- कानपुर-बुंदेलखंड के पूर्व अध्यक्ष-ओबीसी
सुरेंद्र नागर – सपा से भाजपा में आए सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र नागर-ओबीसी