यूपी पंचायत चुनाव UPPanchayatElection : पहले चरण में 71 व दूसरे चरण में 73 परसेंट डाले गए वोट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में छिटपुट हिंसा के बीच 38 जिलों में पंचायत चुनाव Panchayat Election संपन्न हो गया। पहले चरण में 71 परसेंट तो दूसरे चरण में 73 परसेंट वोट डाले Voting गए। अब 20 जिलों में तीसरे चरण में 20 जिलों में 26 अप्रैल को और चौथे चरण में 17 जिलों में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
पंचायत चुनाव Panchayat Election के दूसरे चरण में एटा, चित्रकूट, महाराजगंज सहित कई जिलों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आईं। कुछ स्थानों पर फर्जी मतदान तो कहीं पर बूथ लूटने की शिकायतें आईं। अमरोहा में भी फर्जी मतदान को लेकर बवाल हुआ। चित्रकूट में पुलिस पर मतदाताओं की पिटाई का आरोप लगा है।
बता दें कि प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 18 जिलों में 15 अप्रैल को और दूसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में 19 अप्रैल को वोट डाले गए।
पढ़ते रहिए www.up80.online मनरेगा मजदूरों के हितों के लिए यूपी के 30 जिलों में नियुक्त होंगे लोकपाल
तीसरा चरण का मतदान: 26 अप्रैल 2021
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया
चौथा चरण का मतदान: 29 अप्रैल, 2021
बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फरूर्खाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, आंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ
चुनाव परिणाम: 2 मई 2021
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर 21 अप्रैल को होगा पुर्नमतदान