नीतीश कुमार के नक्शे कदम पर सीएम योगी, इससे पहले सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों को अपनी संपत्ति घोषित करने का दे चुके हैं निर्देश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath दूसरी बार उत्तर प्रदेश फतह करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिए हैं। अपने मंत्रियों एवं अधिकारियों की संपत्ति घोषित करने का निर्देश देने के बाद अब उनके आचरण को लेकर भी कड़ा निर्देश दिया है। सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि 5 हजार रुपए से ज्यादा का उपहार Gift मिलने पर उसे राज्य के खजाने treasury में जमा करना होगा।

सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के लिए कड़ी ‘आचरण संहिता’ बनाई है। इसके तहत मंत्रियों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, जैसे कड़े नियम बनाए गए हैं। सीएम योगी ने इन नियमों की कड़ाई से पालन कराने हेतु एक टीम भी बनाई है, जो मंत्रियों पर नजर रखेगी। यह टीम सक्रिय हो गई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों को अपनी संपत्तियां घोषित करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा इनके परिजनों की संपत्तियों को भी घोषित करने का निर्देश दिया गया है। सीएम योगी के इस आदेश के बाद मंत्रियों व अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है।
ये हैं नियम:
-पुरस्कार लेने-देने वाले कार्यक्रम में जाने से पहले पता करना होगा एजेंडा
-विदेशी संस्था के कार्यक्रम में जाने से पहले सरकार से लेनी होगी इजाजत
-आचरण संहिता का सैद्धांतिक रूप से पालन हो