सपा व रालोद ने मतदाताओं को धमकाने की चुनाव आयोग से की शिकायत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 विधानसभा क्षेत्रों में हुए पहले चरण के मतदान में 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत के बावजूद लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया। पहले चरण में 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशिों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
हालांकि समाजवादी पार्टी और रालोद ने कई स्थानों पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इसकी शिकायत की।
इन दिग्गजों की किस्तम ईवीएम में लॉक:
रक्षा मंत्री के पुत्र पंकज सिंह , बीजेपी – नोएडा
पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, बीजेपी –आगरा ग्रामीण
मंत्री श्रीकांत शर्मा – मथुरा
मंत्री सुरेश राणा – थानाभवन
पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते मंत्री संदीप सिंह – अतरौली
मंत्री अनिल शर्मा- शिकारपुर
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी- छाता
मंत्री कपिल देव अग्रवाल- मुजफ्फरनगर सदर
मंत्री दिनेश खटीक – हस्तिनापुर
मंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश- आगरा कैंट
मंत्री अतुल गर्ग-गाजियाबाद
मृगांका सिंह, बीजेपी – कैराना
संगीत सोम, बीजेपी –सरधना
पंखुड़ी पाठक, कांग्रेस – नोएडा
अवतार सिंह भड़ाना, रालोद- जेवर
जिलों में डाले गए वोट प्रतिशत:
शामली – 69.42 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर -65.34 प्रतिशत
मेरठ – 60.91 प्रतिशत
बागपत -61.35 प्रतिशत
गाजियाबाद – 54.77 प्रतिशत
हापुड़ – 60.5 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर – 56.73 प्रतिशत
बुलंदशहर – 60.52 प्रतिशत
अलीगढ़ – 60.49 प्रतिशत
मथुरा – 63.28 प्रतिशत
आगरा – 60.33 प्रतिशत
कुल औसत मतदान – 60.17 प्रतिशत