हमीरपुर विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद ही जारी होगी सूची
लखनऊ, 24 सितंबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को नामांकन के लिए मात्र दो दिन ही मिलेंगे। ऐसे में भाजपा के संभावित उम्मीदवार अभी से आपने कागजात को दुरूस्त कर लें। भाजपा नेतृत्व ने हमीरपुर विधानसभा का चुनाव परिणाम 27 सितंबर को आने के बाद ही 11 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करने का फैसला लिया है।
बता दें कि उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, जबकि 29 सितंबर को रविवार है। ऐसे में 27 सितंबर को हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आने के बाद नामांकन के लिए मात्र 2 दिन (शनिवार, सोमवार) शेष रहेंगे।
यह भी पढ़िये: यूपी में 21 अक्टूबर को होंगे विधानसभा उपचुनाव
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर उम्मीदवारों को लेकर बैठक हुई थी। इसके बाद सोमवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल दिल्ली चले गए। वहां पर वह प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए आला कमान से मंत्रणा करेंगे।
उधर, बसपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जबकि सपा भी अभी तक उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है।
यह भी पढ़िये: उपचुनाव: भाजपा के निर्णय का इंतजार कर रहा है अपना दल (एस)
चुनाव की प्रक्रिया:
अधिसूचना : 23 सितंबर
नामांकन की अंतिम तिथि : 30 सितंबर तक
नामांकन वापसी : 3 अक्टूबर तक
चुनाव की तिथि : 21 अक्टूबर
चुनाव परिणाम की तिथि: 24 अक्टूबर
इन सीटों पर होंगे उपचुनाव:
प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ सदर
मऊ की घोसी
अम्बेडकर नगर की जलालपुर सीट
रामपुर की रामपुर सदर
सहरानपुर की गंगोह
अलीगढ़ की इगलास
लखनऊ की लखनऊ कैंट
यह भी पढ़िये: मानिक उपचुनाव: भाजपा से किसे मिलेगा टिकट, सुनील पटेल या कोई और ?