UP: Bumper recruitment of 17291 posts in Health Department, application process started.
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम NHM) में 17,291 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके तहत लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों के लिए मानदेय पर भर्ती की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है।
एनएचएम के तहत प्रदेश भर में 12 योजनाओं में भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी, मैटरनल हेल्थ, कम्युनिटी प्रोसेस, आरबीएसके, चाइल्ड हेल्थ, पीएम अभीम, 15 फाइनेंस कमीशन, नेशनल प्रोग्राम, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, ब्लड बैंक और ट्रेनिंग प्रोग्राम शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा करीब 4600 पद स्टाफ नर्स के हैं।

देना होगा एक्जाम:
भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी। 100 नंबर के प्रश्न आएंगे। इसके अलावा कंप्यूटर टेस्ट पास करना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदकों को किसी भी प्रकार का भर्ती शुल्क जमा नहीं करना होगा।
जिलेवान निकाली गई भर्ती:
एनएचएम के तहत प्रदेश भर में जिलेवारी भर्ती निकाली गई है। एक ही पद के लिए अलग-अलग योजना में अलग-अलग मानदेय है।
